गंगापार, सितम्बर 30 -- बहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे पक्ष की महिलाओं, बेटियों की लाठी से जमकर पिटाई की। घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस सक्रिय हो गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाने में आरोपी के गिड़गिड़ाने का भी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बहरिया थाना के कलुआपुर फाजिलावाद निवासी रामसहारे पुत्र दुखी ने सोमवार को बहरिया पुलिस को लिखित शिकायत पत्र में बताया कि सोमवार को सुबह आठ बजे मेरी पत्नी कुसुम देवी, बेटी उर्मिला और बंदना गोबर लेकर खेत में फेंकने गई थी। पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी राम आसरे, राम कैलाश, रमन, रोशन, आदर्श और अनिकेत लाठी डंडा से दौड़ाकर दौड़ाकर पीटने लगे। जान बचाने के लिए बेटियां और महिलाएं घर में भागी तो घर में घुसकर पीटा। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़े तो लोग भाग निकले। जाते समय...