गंगापार, अगस्त 13 -- दुकान पर जा रहा एक सर्राफा कारोबारी को कट्टा सटाकर पल्सर और अपाचे सवार चार बदमाशों ने पांच लाख रुपये के गहनों से भरा बैग लूट कर भाग निकले। सूचना पर एसओजी टीम सहित पुलिस अफसर और मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी रही किंतु पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। बहरिया थाना के पूरे दुर्गी निवासी त्रिभुवन यादव सर्राफा कारोबारी हैं। वह बहरिया के रज्जूपुर में दुकान खोले हैं। रोज की तरह त्रिभुवन नाथ यादव अपनी बाइक के डिक्की में पांच लाख रुपये का जेवर से भरा बैग रखा और बाइक से अपने दुकान निकल पड़ा। त्रिभुवन यादव बहरिया कटनई मिश्रान पहुंचे थे कि पीछे से तीन अपाचे और एक पल्सर सवार बदमाशों ने ओवर टेक किया और कट्टा निकालकर त्रिभुवन की कनपटी पर सटाकर गोली मारने की धमकी दिया और पीछे बैठे एक बदमाश ने चलती गाड़ी से त्रिभुव...