गंगापार, मई 21 -- खंड विकास मुख्यालय बहरिया के सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए चार करोड़ की धनराशि का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बैठक का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख शशांक मिश्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने देश और प्रदेश की सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार गांव के विकास के लिए कटिबद्ध है। गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचना ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है जिसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। बीडीओ देव कुमार ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। एडीओ पंचायत अनिल पाल ने गत वर्ष बैठक में पारित हुए प्रस्तावों के अंतर्गत हुए विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत कर पुष्टि की। खंड शिक्षा अधिकारी ने सर्व ...