प्रयागराज, अप्रैल 10 -- प्रयागराज, विधि संवादाता। बहरिया ब्लॉक प्रमुख शशांक मिश्रा के निर्वाचन के विरुद्ध चुनाव याचिका न्यायालय ने निरस्त कर दी। याचिका योगेश पांडेय ने शशांक मिश्रा एवं अन्य के विरुद्ध विभिन्न आधारों पर पेश की थी। यह आदेश अपर जिला जज रजनीश कुमार मिश्र ने सभी पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनकर एवं पत्रावली पर प्रस्तुत सबूतों के अवलोकन के बाद दिया। न्यायालय ने कहा कि 21 फरवरी 2022 को सम्पन्न हुए ब्लॉक प्रमुख बहरिया के उपनिर्वाचन परिणाम शून्य घोषित कर याची को ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित घोषित किए जाने के अनुतोष की याचना की गई है। उल्लेखनीय है कि याची द्वारा अपनी जिरह में यह कहा गया है कि मतगणना के समय उसके द्वारा लिखित एवं मौखिक रूप से आपत्ति की गई थी परन्तु याची के पास लिखित रूप से कोई शिकायत मौजूद नहीं है तथा न ही याची द्वा...