गाजीपुर, जुलाई 4 -- गाजीपुर (सादात)। बहरियाबाद, कुंदुरसीपुर, मिर्जापुर, मजुई, मखदुमपुर, कनेरी सहित मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में गुरुवार की देर शाम को जुलूस और मजलिस-ओ-मातम का सिलसिला जारी रहा। सातवीं मुहर्रम पर शोहदाए कर्बला विशेष रूप से हजरते-अब्बास की याद में बहरियाबाद कस्बा स्थित मुन्तजिर इमाम व वजीहुल हसन के आवास स्थित चौक से प्रसिद्ध अलम का जुलूस दोपहर को रवाना हुआ, जो विभिन्न गलियों एवं बाजार होते हुए सायंकाल कर्बला पहुंचा। यहां से लोग मिट्टी लेकर वापस आए। इस दौरान अंजुमन गुलामाने मुस्तफा मऊ, अंजुमन-मुन्तजरीने मेंहदी, अंजुमन-हुसैनिया के लोगों ने नौहाख्वानी, सीनाजनी तथा जंजीर का मातम किया। जुलूस में लोग या अली या हुसैन या अब्बास की सदाएं बुलन्द करते हुए चल रहे थे। सहारनपुर से आए मौलाना सादिक हुसैन नकवी ने खेताब फरमाते हुए कहा कि आपका य...