गाजीपुर, नवम्बर 27 -- सादात। बहरियाबाद थाने की पुलिस ने गुरुवार को दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। चालान भेजकर कोर्ट में पेश करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। उपनिरीक्षक उमेश चंद्र यादव ने हमराहियों संग चकबेनी रामपुर गांव में दबिश देकर 55 वर्षीय हीरा चौहान और 45 वर्षीय राजेश चौहान को गिरफ्तार किया। दोनों वारंटियों के खिलाफ सिविल जज (जूनियर डिवीजन)/जेएम फास्ट ट्रैक कोर्ट-02, गाजीपुर द्वारा एनबीडब्ल्यू जारी किया गया था। इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित दहेज प्रतिषेध अधिनियम (डीपी एक्ट) की धारा 3/4 के तहत केस दर्ज है। बहरियाबाद थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि चालान भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...