संभल, नवम्बर 2 -- सिंहपुरसानी। विकासखंड संभल के गांव बहरामपुर की मढ़ैया इन दिनों डेंगू के प्रकोप से जूझ रहा है। गांव में दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित हैं और कई मरीज संभल समेत अन्य जनपदों के अस्पतालों में भर्ती हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। स्थिति यह है कि घर-घर बुखार से पीड़ित मरीज पड़े हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने लोगों में आक्रोश भर दिया है। बीते दिनों गांव निवासी कपिल (29) की डेंगू से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई। कपिल की मौत के बाद ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में टीम भेजने की मांग की थी। विभाग की ओर से एक दिन के लिए कैंप लगाया भी गया, लेकिन उसके बाद से कोई टीम दोबारा गांव नहीं पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों ने सिर्फ औपचारिकता निभाई और समस्या जस की...