घाटशिला, नवम्बर 24 -- बहरागोड़ा।मानवता की सेवा और जरूरतमंदों की जान बचाने के उद्देश्य से सोमवार को बहरागोड़ा सीएचसी और सदर अस्पताल ब्लड बैंक जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।शिविर का औपचारिक शुभारंभ बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा ने किया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.उत्पल मुर्मू समेत पूरी चिकित्सकीय टीम ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।शिविर में युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस दौरान कुल 40 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। जिसे जमशेदपुर सदर ब्लड बैंक में जरूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा।कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उत्पल मुर्मू ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि "रक्तदान मानवता की सबसे बड...