घाटशिला, सितम्बर 10 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती एवं उपचार के लिए आए मरीजों के परिजनों को रात के समय पीने का पानी लेने के लिए अंधेरे में जाना पड़ता है। इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों और उनके अटेंडेंट के लिए सरकार की ओर से ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है, लेकिन जिस जगह पर यह पानी का घर बनाया गया है व सोलर जलमीनार है, वहां रात में रोशनी नहीं होने के कारण लोगों को डर का माहौल बना रहता है। कई बार रात के समय पानी लाते समय पास के झाड़ियों से सांप निकल कर आ जाते हैं और कई बार ड्रिंकिंग वाटर घर के पास भी सांप देखा गया है। अस्पताल में आए मरीजों के परिजनों का कहना है कि रात में अंधेरे की वजह से उन्हें सांप और बिच्छू जैसे जहरीले जीवों का डर बना रहता है। यह...