घाटशिला, दिसम्बर 14 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के मानुषमुड़िया में भाजपा मंडल की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि ने किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो के दिशा निर्देश और उनके सौजन्य से बाहरागोड़ा प्रखंड में नमो फुटबॉल व सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाना है। जिसे सफल बनाने को लेकर आपस में बैठक कर विचार-विमर्श किया जा रहा है। 21 दिसंबर से दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत की जाएगी। प्रतियोगिता 32 टीमों के बीच होना है जिसमें बहरागोड़ा विधानसभा स्तरीय ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे मानुषमुड़िया स्टेडियम में किया जाएगा। सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से बच्चो व युवाओं को अधि...