घाटशिला, दिसम्बर 8 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार महंती के प्रयासों से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत एक महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य का रविवार को शिलान्यास किया गया। विधायक महंती ने कापाड़िया चौक से डुंगरी शिव मंदिर होते हुए हिजली भूरसान तक बनने वाली इस सड़क का शिलान्यास स्थानीय लोगों से नारियल फोड़वाकर करवाया, जो क्षेत्र के प्रति उनके जुड़ाव को दर्शाता है। यह सड़क गोयल इंटरप्राइज द्वारा लगभग 2 करोड़ की लागत से बनाई जाएगी, जिसकी कुल लंबाई 1.905 किलोमीटर होगी। वहीं शिलान्यास के मौके पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने संवेदक को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। ग्रामीणों की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। साथ ही उन्होंने इस सड़क के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि डुंगरी शिव मंदिर ...