घाटशिला, दिसम्बर 24 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड के छोटा ताडूआ गांव में इफको जमशेदपुर के द्वारा बिक्री केंद्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम सह कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यकर्म में इफको जमशेदपुर के कनिए क्षेत्र प्रबंधक सुशील कुमार , प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार , थोक उर्वरक विक्रेता भावातोष दे, एक्वा एग्री के मार्केटिंग डेवलपमेंट एक्जिक्यूट आकाश कुमार के अलावा 60 बिक्री केंद्र प्रभारी एवं 100 स्थानीय कृषक बंधुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सुशील कुमार ने किसानों एवं बिक्री केंद्र प्रभारियों को विकृत कृषि पद्धतियों से मिट्टी में जलवायु में हो रही क्षति के बारे में बताते हुए कहा कि असंतुलित मात्रा में रासायनिक उर्वरकों के उपयोग एवं कार्बनिक उर्वरकों के उपयोग की कमी के वजह से मिट्टी में कार्बनिक पदार्थ 0.5% से भी निचले स्तर में पहुंच गए...