घाटशिला, जुलाई 5 -- बहरागोड़ा।शनिवार को बहरागोड़ा बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण को ले कर थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने अभियान चलाया। उन्होंने पुलिस बल के साथ बजार क्षेत्र का परिभ्रमण करते हुए वैसे दुकानदार जो अपना सामान दुकान के सामने सड़क पर रखे हुए थे उन दुकानदारों को अपना सामान हटाने को कहा। साथ ही उन्होंने दुकानदारों को सख्त हिदायत दिए की इसके पश्चात पुनः यदि बाजार के मुख्य सड़क पर अतिक्रमण किया गया तो आगे वैसे दुकानदारों के ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं बाजार पथ पर सुबह 8:00 से लेकर शाम 8:00 बजे तक बड़े वाहनों की प्रवेश में प्रतिबंध रहेगा। इस समय सीमा के अंदर यदि कोई वाहन प्रवेश करता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...