घाटशिला, जनवरी 16 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक और सबसे पुराने शैक्षणिक संस्थान, प्लस टू उच्च विद्यालय बहरागोड़ा में शुक्रवार को एक 'विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक' पीटीएम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक समीर महंती ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक समीर महंती द्वारा विद्यालय के संस्थापक कृष्ण चंद्र ओझा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में संस्थापक के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। विद्यालय प्रशासन द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में शैक्षणिक सत्र के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर पुरस्कृत किया गया। खास बात यह रही कि बच्चों की सफलता के पीछे उनके माता-पिता के संघर्ष को देखते हुए अभिभावकों को भी विशे...