घाटशिला, दिसम्बर 22 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। सोमवार को बहरागोड़ा लैम्पस में धान अधिप्राप्ति केंद्र का सोमवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। जबकि विधायक समीर महंती ने फीता काटकर इस केंद्र की शुरुआत की। जिससे अब क्षेत्र के किसानों को अपना धान बेचने के लिए बिचौलियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।उद्घाटन के दौरान विधायक समीर महंती ने राज्य सरकार की मंशा स्पष्ट करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा बेचे गए धान का पैसा 48 घंटे के भीतर उनके बैंक खातों में सुनिश्चित किया जाए तथा केंद्र पर आने वाले किसानों को किसी भी तरह की तकनीकी या व्यावहारिक परेशानी न हो और धान की तौल और कागजी कार्रवाई में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने यह भी कहा की इस वर्ष के निर्धारित सरकारी दाम किसा...