घाटशिला, सितम्बर 16 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा के विभिन्न गांव से करीब 800 कृष्णभक्त 16 वें दिन मंगलवार को करीब 400 किलोमीटर पैदल यात्रा कर गोपीबल्लापुर के महंत महाराज श्री श्री केशवानंद देव गोस्वामी तथा श्री श्री चैतन्य महाप्रभु का चरण पादुका के साथ पूरी धाम पहुंच चुके हैं। मंगलवार को पूरी धाम पहुंचते ही पुरी धाम में उक्त सभी लोगों का स्वागत किया गया। सबसे पहले सभी कृष्ण भक्त महंत महाराज के साथ मिलकर भगवान जगन्नाथ का दर्शन किए। बताया गया की उक्त पद यात्रा का उद्देश्य भक्तों के बीच श्री चैतन्य महाप्रभु के प्रति भक्ति और श्रद्धा को बढ़ाना था। यात्रा का सहयोग अंतर्राष्ट्रीय श्री श्री श्याम नंदी वैष्णव परिषद द्वारा किया गया है। भक्त मंडली में शामिल जयपूरा गांव निवासी नित्यानंद दास ने कहा कि मंगलवार को पुरी धाम पहुंचने के बाद 3 दिन तक पुरी धाम के ...