घाटशिला, नवम्बर 9 -- घाटशिला : बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बहरागोड़ा बस स्टैंड पर एक व्यक्ति को बहरागोड़ा पुलिस ने शनिवार की रात लगभग 11 बजे गिरफ्तार किया गया। मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने घाटशिला थाना में प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि खड़गपुर की ओर से बस में एक व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर बहरागोड़ा बस स्टैंड आने वाला है। दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजाराम मुंडा के नेतृत्व में छापामारी की गई छापामारी के क्रम में बस स्टैंड पर एक व्यक्ति को बोरा लिए हुए देखा है जिसके पास पहुंचने पर वह घबरा गया और वहां से भागने का प्रयास किया उनकी उपस्थिति पुलिस बल के सहयोग से व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़ा गया व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम दीपेंद्र सोमानी रेलवे मार्केट गोल बाजार खड़गपुर का रहने वाला ब...