घाटशिला, दिसम्बर 29 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा के सेवन ग्राउंड में अशोक बाला मेमोरियल वॉली बॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जबकि प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ किया। इस अवसर पर असित मिश्रा, सुमन कल्याण मंडल, निर्मल दुबे, चिरंजीत बाला, मिंटू पाल, शशांक शेखर पाल,काली पाल एवं जगन्नाथ नायक ने स्वर्गीय अशोक बाला के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके पश्चात फीता काटकर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया गया।प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है। उद्घाटन मुकाबला झांजिया वॉली बॉल टीम और बहरागोड़ा वॉली बॉल टीम के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे मैदान का...