घाटशिला, जून 28 -- बहरागोड़ा। शनिवार को इचड़ाशोल मौजा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बहरागोड़ा में शिशु मंदिर स्तर के "शिशु भारती" तथा विद्या मंदिर स्तर के "किशोर भारती" का गठन लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में सर्वप्रथम वंदना सत्र आयोजित हुआ, जिसके पश्चात प्रधानाचार्य वासुदेव प्रधान ने भारती गठन के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला।चुनाव प्रक्रिया का संचालन आचार्य हरिहर माइती ने किया, जिसमें मतदान प्रणाली अपनाई गई। चुनाव प्रक्रिया को सफल बनाने में आचार्य प्रदीप साव, पार्थ सारथी, संजय सीट, मनोज कुमार कास्त, राखहरि कुंडू एवं आचार्या दिती मिश्र ने सक्रिय भूमिका निभाई।शिशु भारती के निर्वाचित प्रतिनिधियों में अध्यक्ष भैया हरिहर बेरा, उपाध्यक्ष बहन देवश्री साहू, सचिव बहन अभिप्शा नायक, सह-सचिव भैया देव...