घाटशिला, नवम्बर 10 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बहरागोड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे मार्केट, गोल बाजार निवासी दीपेंद्र सोमानी (52) को 20 किलो 50 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बहरागोड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में गांजा लेकर बहरागोड़ा बस स्टैंड पर किसी को डिलीवरी देने आने वाला है। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और बस स्टैंड पर पहले से ही मोर्चा संभाल लिया गया...