घाटशिला, अगस्त 11 -- बहरागोड़ा।सोमवार को भाजपा बहरागोड़ा मंडल की ओर से हर घर तिरंगा अभियान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यशाला में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी एवं जिला अध्यक्ष चंडीचरण साव मुख्य रुप से उपस्थित हुए। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा तिरंगा हमारा आन, बान एवं शान है। तिरंगा हमारा स्वाभिमान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय झंडा फहराने का आह्वान किया है। डॉ गोस्वामी ने कहा कि हर घर तिरंगा फहराकर हम प्रत्येक गांव एवं कस्बे में आजादी का उत्सव धूमधाम से मनायें। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के वाद हर देशवासी अपने वीर सैनिकों को नमन करता है। जिला अध्यक्ष चंडीचरण साव ने कार्यकर्ताओं सें 14 अगस्त को आयोजित ...