घाटशिला, सितम्बर 12 -- बहरागोड़ा।सीपीआईएम पार्टी ने बहरागोड़ा में स्थानीय मुद्दों को लेकर सरकार के सामने अपनी 16 सूत्री मांग रखी है। पार्टी के राज्य कमेटी के सदस्य स्वपन कुमार महतो और लोकल कमेटी के सदस्य चितरंजन महतो के नेतृत्व में मुख्यमंत्री और उपायुक्त को संबोधित एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया। पार्टी ने मुख्यमंत्री से जुड़ी मांगों में पेसा अधिनियम को लागू करने, लैंड बैंक योजना को रद्द करने और रोजगार के अवसर पैदा करने की बात कही है। इसके अलावा, उन्होंने एक नई स्थानीय और नियोजन नीति जल्द से जल्द लागू करने की मांग भी की है। उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में बहरागोड़ा डाक बंगला परिसर में जिला परिषद और प्रखंड के भंडार गृहों के लिए बन रहे भवन के बारे में जानकारी देने के लिए सूचना बोर्ड लगाने की मांग की गई है। साथ ही मजदूरों के ...