घाटशिला, जून 19 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आयी है। वहीं किसानों की चेहरे में खुशी है। लगातार हो रही बारिश के कारण किसान अब अपने खेत को भी तैयार करने में जुट गए हैं। किसान अपनी खेत की जुताई करने में व्यस्त हैं। बीते दो दिनों से आसमान में काले बादल छा कर बारिश हो रही है। इसके बावजूद बहरागोड़ा के किसान अपने खेतों में बिचड़ा तैयार करने के लिए सुबह ही से खेत की जुताई करते दिख रहे हैं। इधर प्रखंड क्षेत्र के एनएच 18 से मुख्य सड़क मानखंदा होते हुए झाटियाशोल जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। उक्त सड़क पर आवागमन करने वाले कई गांव मधुआबेड़ा, गोहालडीही, चडकमारा, शिकारीशाई, डिंगाशाई, मानखंदा, झाटियाशोल गांव के लोग इस सड़क से आना जाना करते हैं। इससे यहां की ब...