घाटशिला, अगस्त 16 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहरागोड़ा स्थित वीणापाणि स्टेडियम में आयोजित 89वीं रामकृष्ण शील्ड एवं 33वीं जामिरूल हक फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे झंडोत्तोलन के साथ हुई। इसके बाद तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण कर पुनः स्टेडियम पहुंची। प्रशासन ने जीता प्रदर्शनी मैच फाइनल मुकाबले से पूर्व एक प्रदर्शनी मैच खेला गया, जिसमें बहरागोड़ा लीजेंड और प्रशासनिक टीम आमने-सामने हुईं। रोमांचक मुकाबले में प्रशासनिक टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की। फाइनल मुकाबले में चंदनाशोल एफसी की जीत मुख्य मुकाबला शिवशक्ति एफसी चिरुगोडा (धालभूमगढ़) और चंदनाशोल एफसी (बहरागोड़ा) के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन पेनल्टी शूटआउट में चंदनाशोल एफसी ने 1-0 से मुकाबला...