घाटशिला, जून 29 -- बहरागोड़ा। शनिवार शाम से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। लगातार बारिश से क्षेत्र के कई गांव और बाजार जलमग्न हो गए हैं। पानी घरों और दुकानों में घुस चुका है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।बहरागोड़ा मुख्य बाजार, राजलाबांध, पाटपुर, मोहनपुर, केंवला, चौरंगी, मधुआबेड़ा, बामडोल, महुलडंगरी, गामारिया, साकरा, खांडामौदा, जाम्बनी, संखाभांगा, कुमारडुबी, गोपालपुर, प्रतापपुर, भालुकखुलिया, बतबती और रंगुनिया समेत दर्जनों गांवों के घरों में पानी घुस चुका है। चौरंगी मुख्य सड़क किनारे बने एक नवनिर्मित मकान की पार्किंग एरिया पानी के दबाव से ढह गई है।कई गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर बनी पुलिया के ऊपर पानी भर गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है। इससे ग्राम...