घाटशिला, अक्टूबर 20 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बहरागोड़ा, केशरदा, खांडामौदा, ब्राह्मणकुंडी, पाटपुर, पांचरुलिया, सालदोहा, मानुषमुड़िया व बड़ापारुलिया में काली पूजा की तैयारी अंतिम चरण में है। यहां प्रतिमा स्थापित कर माता की पूजा की जाएगी। सभी जगह काली पूजा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। 20 अक्तूबर को सभी स्थानों पर प्रतिमा स्थापित की जाएगी। अधिकतर स्थानों पर प्रतिमा निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है। प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कलाकार जुटे हुए हैं। ब्राह्मणकुंडी, सालदोहा में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं विद्युत सज्जा से माहौल को आकर्षक बनाने की तैयारी है। मानुषमुड़िया काली मंदिर में भव्य आयोजन की तैयारी है। मां काली क्लब ब्राह्मणकुंडी में श्रीश्री सार्वजनिक काली पूजा समिति की ओर से भव्य आयोजन किया जा र...