घाटशिला, सितम्बर 13 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गुहियापाल पंचायत अंतर्गत एनएच 18 के महीशपुर चौक से गुड़ाबांधा प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थिति बदहाल हो गई है। पिछले दो वर्ष पहले उक्त सड़क निर्माण कार्य के लिए सांसद तथा विधायक ने नारियल फोड़कर व मिठाई बांट कर शिलान्यास किया गया था। सड़क निर्माण कार्य को लेकर दर्जनों गांव के लोगों में खुशी की माहौल थी। वहीं लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण सड़क के कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे एवं कीचड़ भर गया है जिससे स्थिति इतनी बदहाल है कि अबागवान करने वाले लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। साथ ही बाइक व साइकिल सवार रोज गिरकर घायल हो रहे हैं। इसी सड़क पर से होकर दर्जनों गांव के स्कूली बच्चे गुहियापाल हाई स्कूल पढाई करने के लिए आना जाना करते हैं। सड़क की स्थिति बदहाल होने पर ...