जमशेदपुर, जुलाई 2 -- बहरागोड़ा-बारिपदा मार्ग एनएच 49 पर जामशोला के समीप प्रोपलीन गैस टैंकर में रिसाव पर नियंत्रण पा लिया गया है। विशेषज्ञों की देखरेख में गैस रिसाव को नियंत्रित कर क्षतिग्रस्त टैंकर से गैस को सुरक्षित रूप से अन्य वाहन में स्थानांतरित कर दिया गया है। क्षतिग्रस्त वाहन को मरम्मत के लिए रवाना कर दिया गया है। वर्तमान में स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन सामान्य रूप से बहाल किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कल सुबह मथुरा से 20 टन प्रोपलीन गैस लेकर उक्त टैंकर उड़ीसा के पारादीप जा रहा था। बहरागोड़ा में कहीं ठोकर लगने से टैंकर में रिसाव शुरू हो गया। तब टैंकर आबादी से गुजर रहा था। चालक ने तत्परता दिखाते हुए टैंकर को बाहर निकाला और आबादी से दूर एनएच पर लाकर खड़ा कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रश...