घाटशिला, अगस्त 9 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव के दुर्गा मंडप परिसर में स्थित उत्कल सम्मिलनी तारापद षडंगी पाठागार प्रांगण में झारखंड राज्य निर्माता राज्यसभा सांसद सह पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबु सोनरे के शोकसभा का आयोजन किया गया। जबकि उक्त शोकसभा में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की सारीरिक स्थिती की जल्द सुधार के लिए प्राथना सभा भी आयोजित हुई। शोकसभा सह प्राथना सभा की पूर्व पोस्ट मास्टर मृत्युंजय माइती अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त शोकसभा में सर्वप्रथम पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबु सोरेन के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर किया गया। उसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने उनके फोटो चित्र पर माल्यार्पण कर तथा धूप दीप जलाकर श्रधांजलि अर्पित की। उक्त शोकसभा में सेवानिवृत्त शिक्षक मनोरंजन गिरी, झामुमो नेता लंब...