घाटशिला, अगस्त 21 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा के बिणापानी पाठागार के सौजन्य से युवा ग्रुप की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला दिशोम गुरु एफसी फाइटर गुड़ाबांधा बनाम कयामत एफसी जगन्नाथपुर के बीच खेला गया। जिसमें रोमांचक फाइनल में दिशोम गुरु एफसी फाइटर गुड़ाबांधा ने बाज़ी मारते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए शिवनाथ मुर्मू (गुड़ाबांधा) को मैन ऑफ द फाइनल चुना गया। प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा और प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा उपस्थित रहे। पुरस्कार वितर...