घाटशिला, दिसम्बर 4 -- बहरागोड़ा। बुधवार को बहरागोड़ा पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर एक व्यापक 'एंटी-क्राइम' और सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इसका मुख्य उद्देश्य जहां यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना था, वहीं क्राइम से संबंधित गतिविधियों पर लगाम लगाना भी था। जिसमें दो और चार पहिया वाहनों की जाँच पुलिस बल ने बारी-बारी से वाहनों को रोककर उनके कागजात, लाइसेंस, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र आदि की गहन पड़ताल की। वहीं इस अभियान के तहत, पुलिस ने विशेष रूप से क्राइम से जुड़े संभावित मामलों, संदिग्ध व्यक्तियों, और वाहनों की भी जाँच-पड़ताल की ताकि किसी भी तरह की आपराधिक योजना को विफल किया जा सके। साथ ही थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि यह अभियान क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए...