घाटशिला, मई 4 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा के त्रिवेणी संगम में स्थित एनएच 49 तथा 18 के जर्जर सर्विस सड़क का पीक्यूसी (ढ़लाई) सड़क निर्माण कार्य की जा रही है। उक्त सड़क निर्माण कार्य जय माता दी कंस्ट्रक्शन द्वारा लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से दोनों तरफ 3.5 तथा 3.5 कुल 7 किलोमीटर सड़क 9 महीने की अंदर कार्य समापन किया जाना है। विदित हो कि उक्त सड़क एनएचएआई के गलत डिजाइनिंग के कारण दोनों तरफ के सर्विस सड़क मुख्य सड़क है जो उड़ीसा से आने वाली भारी भरकम वाहन इन्हीं सड़कों पर से गुजरते हैं। जिससे दोनों तरफ के सड़क जर्जर हालत में है। वहीं सड़क निर्माण कार्य के लिए उड़ीसा से पश्चिम बंगाल की ओर जाने वाली सड़क पर काम चल रही है एक-एक तरफ का सड़क निर्माण कार्य पूरा ना करके उड़ीसा से जमशेदपुर की और जाने वाली सड़क की खुदाई कर दी गई है। जिससे दोनों तरफ की सड़क की खु...