घाटशिला, सितम्बर 24 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-49 पर ओडिशा बॉर्डर के जामशोला के पास से दो अवैध रूप से बालू लदे हाइवा को स्थानीय प्रशासन ने सोमवार की देर रात जब्त कर थाना लाया। एक हाइवा की पंजीयन संख्या डब्ल्यूबी-49-9606 व दूसरा बिना पंजीयन संख्या का है। इस संबंध में सीओ राजाराम सिंह मुंडा व थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि लगातार अवैध बालू के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है। कई हाइवा भी जब्त कर कार्रवाई की गयी है। आगे भी अवैध बालू एवं खनन के खिलाफ इस प्रकार की छापेमारी व जांच अभियान चलाया जाएगा। इस कारवाई से स्थानीय बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि बालू माफियाओं ने स्थानीय प्रशासन को खुली चुनौती दे रखी है। हर रोज दर्जनों हाइवा पर बालू लादकर प्राशासन की आंखों में धूल झोंक कर जमशेदपुर व...