घाटशिला, सितम्बर 10 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के बेला चौक के पास एनएच-49 पर खनन विभाग व बहरागोड़ा पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गिट्टी लादकर परिवहन करते एक हाइवा को जब्त किया है। यह कार्रवाई बेला चौक के समीप एनएच-49 पर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पास की गई। गुप्त सूचना के आधार पर बहरागोड़ा पुलिस एवं खनन निरीक्षक के साथ समन्वय स्थापित कर इस अभियान को अंजाम दिया। वाहन को रोककर जब उसकी जांच की गई तो पाया गया कि उसमें अवैध रूप से गिट्टी लदी हुई है। पदाधिकारियों ने चालक से दस्तावेज मांगे तो वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। अवैध खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए की गई, इस कार्रवाई के बाद इस अवैध खनन करने वाले माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वहीं, खनन निरीक्षक द्वारा वाहन की गहन जांच क...