घाटशिला, अगस्त 14 -- बहरागोड़ा।गुरुवार को बहरागोड़ा महाविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुशंसित एंटी-रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता महाविद्यालय की एंटी-रैगिंग सेल की समन्वयक प्रो. वि .एम. तिडु की देखरेख में संपन्न हुई । इस प्रतियोगिता में विभिन्न विभाग के 04 छात्रों एवं 13 छात्राओं कुल 17 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का संचालन डॉ. संजय केरकेट्टा (बी. एड. विभाग) एवं डॉ. जितेंद्र कुमार (बी. एड. विभाग) ने किया। इसके निर्णायक मंडली में डॉ. हर्षित टोपनो (वाणिज्य विभाग), डॉ. सुरेंद्र कुमार मौर्या (दर्शनशास्त्र विभाग) और प्रो. गोपाल कुमार दास ( बी. एड. विभाग ) शामिल थे।निर्णायक मंडली द्वारा घोषित परिणामों में प्रथम स्थान अंकिता मंडल बी एड सेमेस्टर 3, द्वितीय स्थान ...