घाटशिला, अगस्त 12 -- बहरागोड़ा।मंगलवार को बहरागोड़ा महाविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर एंटी रैगिंग दिवस एवं एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन उत्साह,गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में पारस्परिक सम्मान,भाईचारा और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण की भावना को सुदृढ़ करना था।मुख्य वक्ता लॉ कॉलेज के प्रवक्ता संजीव कुमार बीरउली ने रैगिंग को रोकने के लिए बनाए गए कानूनी प्रावधानों की विस्तारपूर्वक व्याख्या की और छात्रों को कानून के दायरे व उनके अधिकारों से परिचित कराया। उन्होंने यह भी कहा कि रैगिंग केवल कानून का उल्लंघन नहीं बल्कि मानवीय मूल्यों के विरुद्ध अपराध है।डॉक्टर श्रद्धा सुमन ने अपने डॉक्टरी छात्र जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए छात्रों को सकारात्मक मित्रता और आपसी सहयोग का महत्व बताया। अभिभावकों का प्रतिनिध...