घाटशिला, अक्टूबर 6 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा महाविद्यालय में अंग्रेजी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की शुरुआत होने से विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इस ऐतिहासिक अवसर पर पूर्व छात्र संघ नेता अभिजीत बाग ने छात्र-छात्राओं के बीच चॉकलेट बांटकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। पूर्व छात्र नेता अभिजीत बाग ने इस क्षण को बहरागोड़ा के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक महंती के अथक प्रयासों से ही यह सपना आज साकार हो पाया है। जिससे स्थानीय छात्रों को अपने ही महाविद्यालय में अंग्रेजी जैसे महत्वपूर्ण विषय में पीजी करने का अवसर मिल रहा है। छात्र नेता व विद्या...