घाटशिला, फरवरी 19 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा महाविद्यालय की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन बुधवार को मटिहाना स्थित बीएड कॉलेज परिसर में हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर महंती शामिल हुए। कॉलेज परिवार की ओर से अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। दौड़,लॉन्ग जंप,हाई जंप,बैडमिंटन, जैवलिन थ्रो,शॉट पुट आदि समेत 11 प्रतियोगिता में कुल 158 प्रतिभागियों में भाग लिया। जिसमें सफल 33 विद्यार्थी को प्रस्तुति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ बीके बड़ा ने स्वागत भाषण दिया। विधायक के समक्ष कॉलेज की समस्या को अवगत कराया। इस अवसर पर विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि कॉलेज की जो भी समस्याएं हैं उसे समाधान किया जाएगा। मंच का संचालन डीके सिंह ने किया। इस मौके पर असित मिश्रा,निर्मल ...