घाटशिला, अप्रैल 28 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ नेता अभिजीत बाग के नेतृत्व में बहरागोड़ा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहेरा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। छात्र नेता अभिजीत बाग ने बहरागोड़ा महाविद्यालय को स्टेट ऑफ द आर्ट कॉलेज का दर्जा मिलने वाला है। बहरागोड़ा महाविद्यालय के प्राचर्य इतिहास रटा नहीं इतिहास रचने का काम किए हैं।बहरागोड़ा महाविद्यालय को राज्य सरकार की ओर से स्टेट ऑफ आर्ट कॉलेज का दर्जा प्रदान किया गया है। जानकारी होगी संपूर्ण झारखंड में 11 कॉलेज का चयन किया गया है। कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत कोऑपरेटिव कॉलेज, चक्रधरपुर स्थित जेएलएन कॉलेज एवं बहरागोड़ा महाविद्यालय का स्टेट ऑफ आर्ट कॉलेज के रूप में चयन किया गया है। रूसा की ओर से प्रदत्त राशि से नए भवन एवं पुराने भवन की मरम्मत कार्य सं...