चाईबासा, अगस्त 29 -- बहरागोड़ा।संवाददाता बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बहरागोड़ा बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत,उन्होंने दुकानदारों को अपनी दुकानों के बाहर सड़क पर रखा सामान हटाने का निर्देश दिया। यह अभियान बहरागोड़ा बाजार में हो रही जाम की स्थिती न बनने के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है। यह अभियान इसलिए चलाया गया है ताकि सड़कों पर यातायात सुगम हो सके और पैदल चलने वालों को भी कोई परेशानी न हो। पुलिस ने बाजार के दुकानदारों को चेतावनी दी है कि भविष्य में अगर कोई फिर से अतिक्रमण करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गणेश चतुर्दशी को लेकर बहरागोड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व में बाजार में फ्लैग मार्च किया गया। जिसमें सभी भक्तों को संदेश दिया गया कि आप भय मुक्त होकर गणेश पूजा मनाये। क...