रांची, सितम्बर 7 -- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि बहरागोड़ा को अनुंडल बनाने पर शीघ्र विचार किया जाएगा। उन्होंने यह आश्वासन स्थानीय विधायक समीर मोहंती की मांग पर दिया। सीएम शनिवार को कोलकाता के रांची लौटने के दौरान वहां वन विभाग के गेस्ट हाउस में आधे घंटे के लिए रुके थे। वन विभाग के गेस्ट हाउस में पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के साथ पहुंचने पर सीएम का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। यहां सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वहां शाम 4.30 बजे पहुंचे हेमंत सोरेन से बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने कहा कि बहरागोड़ा को अनुमंडल बनाने की मांग लंबे समय से चल रही है। यहां के लोगों को इसके लिए 45 किलोमीटर दूर घाटशिला जाना होता है। इसके साथ ही चाकुलिया में कारगो एयरपोर्ट बनाने के साथ चाकुलिया-बुरामारा रेलवे लाइन का निर्माण शीघ्र शुरू करने की ...