घाटशिला, सितम्बर 9 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा मुख्य सड़क किनारे स्थित महिंद्रा स्किल इंडिया सेंटर में सोमवार को एक मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत आयोजित इस कैंप में कुल 58 युवक एवं युवतियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर मिले। इस रोजगार मेले जिला स्किल को-ऑर्डिनेटर नवलेश नेहाल, सेंटर हेड सांतनु साहू और प्लेसमेंट हेड अनिर्बन विश्वास समेत कई अधिकारी और कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। उक्त प्लेसमेंट कैंप में अलग-अलग कंपनियों ने युवाओं को नौकरी के ऑफर दिए। इनमें से टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स (होसुर) में 20 प्रशिक्षुओं, एस.पी. अपैरल (तिरुपुर) में 11, स्पार्क मिंडा (मैसूर) में 12, और महावीर मेडीसेल (बेंगलुरु) में 15 प्रशिक्षुओं का चयन हुआ। नौकरी के अलावा, कुछ युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय शुर...