घाटशिला, जुलाई 15 -- बहरागोड़ा।मंगलवार को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री वाहनों पर पुलिस ने संघन जांच अभियान चलाया। जिसमें बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा व पुलिस बल के जवानों ने मिलकर थाना क्षेत्र के कालियाडिंगा मुख्य चौक के पास अंतरराज्यीय बसों तथा छोटे यात्री वाहनों को औचक जांच किया गया। जिसमें वाहनों की डिक्की से लेकर सामान रखने का हर एक जगह को गहन जांच पड़ताल के बाद ही वाहनों को जाने दिया गया। साथ ही पुलिस द्वारा रात्रि वाहन चालकों, हेल्पर तथा कॉन्टैक्टर को दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि जहां संदिग्ध लगे तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को उपलब्ध करायें। वहीं पुलिस द्वारा भी संदिग्धों के प्रति विशेष निगरानी रखी जा रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...