घाटशिला, मई 29 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीसीएलआर एन एन सूरीन के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर अनिल कुमार नायक, प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती समेत बहरागोड़ा थाना के सभी आरक्षी उपस्थित थे। बैठक में समिति के सदस्यों ने कहा कि आपकी एकता एवं भाईचारे के साथ बकरीद पर्व मनाया जाएगा। बकरीद के दिन बहरागोड़ा मस्जिद में सुबह 7:00 बजे,चिंगड़ा मस्जिद एवं माटिहाना मस्जिद में 7:30 बजे नमाज अदा की जाएगी। अंबेडकर को संबोधित करते हुए डीसीएल ने कहा कि बकरीद के दिन प्रशासन की ओर से भरपूर सेवा दी जाएगी। सोशल मीडिया से की फेक खबर से दूर रहे अगर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी जानकारी प्राप्त होगी तो उसकी सूचना प्रशासन को दें। आपसी भाईचारे एवं एकता के स...