घाटशिला, जून 19 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा थाना परिसर में गुरुवार को भूमि विवाद समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी राजा राम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। जिसमें विभिन्न पंचायत क्षेत्र से आए हुए जमीन संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया। साथ ही जमीन से संबंधित विवादों को कम करने के लिए अधिकारियों द्वारा कई सारे दिशा निर्देश भी दिया गया। इस मौके पर पूर्णापानी पंचायत के मुखिया पानसरी हांसदा, बनकटा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चैतन सिंह मुंडा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...