घाटशिला, अगस्त 17 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के गुहियापाल पंचायत अंतर्गत एनएच 18 के महीशपुर चौक से गुड़ाबांधा प्रखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की स्थिति बदहाल हो गई है। वहीं लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण सड़क के कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे एवं कीचड़ भर गया है जिससे स्थिति इतनी बदहाल है कि अबागवान करने वाले लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। साथ ही बाइक व साइकिल सवार रोज गिरकर घायल हो रहे हैं। इसी सड़क पर से होकर दर्जनों गांव के स्कूली बच्चे गुहियापाल हाई स्कूल पढाई करने के लिए आना जाना करते हैं। पिछले कुछ दिनों पूर्व साइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रहे विद्यार्थियों के झुंड आगे से ट्रेक्टर आ जाने के कारण गड्ढे में घुसकर गिर गए थे और घायल भी हो गए थे। जिसमें आमजन, स्कूली बच्चे, बुजुर्ग तथा मरीजों को आने-जाने में भारी...