घाटशिला, नवम्बर 10 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा चैंपियंस लीग (BCL) सीजन-4 का शुभारंभ सोमवार को वीणापाणी स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक देवीपद उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फीता काटकर किया। इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित कुमार मिश्रा, खेल प्रेमी तरुण मिश्रा, प्रबोध पाल, तपेश महापात्र आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। उद्घाटन मैच केडूकोचा टाइटन्स और बांकदह लायंस के बीच खेला गया जिसमें केडूकोचा टाइटन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। एक दिन में तीन मैच खेले जा रहे हैं जिससे दर्शक पूरे दिन खेल का आनंद ले रहे हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक देवीपद उपाध्याय ने कहा की बहरागोड़ा अब खेल प्रतिभाओं का गढ़ बन रहा है। बहरागोड़ा क्रिकेट लीग ने युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया है। आने वाले समय में यहीं से ख...