जमशेदपुर, जुलाई 30 -- बहरागोड़ा के राजस्व उप निरीक्षक जयंत कुमार ओझा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। एडीसी भगीरथ प्रसाद ने बहरागोड़ा के सीओ से ओझा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। ओझा पर वरीय अधिकारी का आदेश नहीं मानने का आरोप है। बताया जाता है कि ओझा को बहरागोड़ा बस स्टैंड से वसूले गये राजस्व की रिपोर्ट मांगी गई थी। इसके लिए अंचलाधिकारी ने चार-चार बार स्पष्टीकरण पूछा गया, परंतु उसने कोई जवाब नहीं दिया है। चूंकि ओझा ने अपने नियंत्री पदाधिकारी का आदेश नहीं माना और वह राजस्व वसूली में रुचि नहीं ले रहा, जो घोर लापरवाही और कर्तव्यहीनता का द्योतक है। उसका आचरण सरकारी सेवक के मानक आचरण के अनुरूप नहीं माना गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...