घाटशिला, जून 6 -- बहरागोड़ा। शुक्रवार को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के एन एच 49 पर रांगड़ो पुलिया के पास दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने त्वरित पहल करते हुए तीनों घायलों को निजी वाहन द्वारा बहरागोड़ा सीएचसी में लाकर भर्ती कराया। सीएचसी में डॉक्टरों की टीम ने तीनों घायलों की प्राथमिक उपचार कर सीएचसी में भर्ती कर लिया। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार जाम्बनी गांव निवासी दो युवक अभिषेक कामिला (उम्र 23) व मुकेश कामिला(उम्र 17) एक बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप की ओर पेट्रोल भरने आ रहे थे। वहीं दूसरा व्यक्ति पाथरी गांव निवासी शशांक बेरा (उम्र 50) अपने घर से खंडामौदा की ओर जा रहे थे तभी दोनों बाइक असंतुलित होकर आपस में भीड़ जाने से तीनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल ग...