घाटशिला, नवम्बर 11 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पारुलिया पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर हनुमान मंदिर के पीछे टोला में सोलर चलित जलमिनार द्वारा 24 घंटे पानी चलते रहने से अमिओ कुमार भद्र का लगभग 4 बीघा पकी हुई धान की खेती में पानी घुस जाने से बर्बाद हो गई है। किसान अमिओ कुमार भद्र ने कहा की उक्त सोलर जलमिनर का स्विच खराब हो जाने से बिगत कई माह से दिन रात पानी बह रहा है। उसी का पानी पकी हुई धान की खेत में चले जाने से करीब 4 बीघा खेत बर्बाद होने का कगार पर है। धान पक चुकी है अब खेत में पानी आ जाने से धान बर्बाद हो जाएगी। किसान ने ये भी कहा की अगर सोलर जल मीनार का स्विच खराब हो गया है तो उसे बंद कर देना चाहिए इस तरह अपने आप पानी बहते रहने से पानी का तो बर्बादी हो ही रहा है उसके बाद पकी हुई धान की खेती में चल जाने से खेत भी बर्बाद हो रहा ह...